
बैतालेश्वर महादेव मंदिर थराली के महंत रजनिशानंद गिरि ने त्याग शरीर, मंगलवार को दी जाएगी समाधि।
सुभाष पिमोली थराली।
पंच नाम जूना अखाडा बैतालेश्वर महादेव मंदिर थराली के महंत रजनिशानन्द गिरी महाराज ने लम्बी बीमारी के बाद उपचार के दौरान पी.जी. आई.चंडीगढ़ मे रविबार पातः शरीर त्याग दिया वे गुर्दों की बीमारी से जूझ रहे थे वे 53 वर्ष के थे उनके निधन की खबर सुनते ही उनके अनुयायियों में शोक की लहर छा गई समाजसेवी गंगा सिंह बिष्ट ने बताया उनका पार्थिव शरीर सोमबार देर साय तक थराली पहुंच जाएगा सोमबार को उनकी समाधी बैतालेश्वर मंदिर परिसर मे लगाई जाएगी उनके अनुयाई बलराम बहुगुणा,राकेश जोशी, कुंवर पटवाल,प्रेम बुटोला, कुंवर सिंह रावत,भगवती प्रसाद , व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, राकेश जोशी विनोद चंदोला,दिनेश रावत, सुरपाल सिंह रावत, विनोद रावत,अब्बल सिंह,मनजीत पिमोली, भगत सिंह नेगी,कृष्ण बाल गुसाई,राजेश जोशी,, राकेश जोशी,नरेंद्र भारती, नरेंद्र राणा,दीपा भारती, कविता देवी,रणजीत सिंह नेगी,, गिरीश चमोला आशीष थपलियाल हरेंद्र बिष्ट भानु प्रकाश शादी में शोक व्यक्त किया।