
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता हेमन्त पाण्डे की गढ़वाली फीचर फिल्म बौल्या काका की तलवाड़ी में शूटिंग।
सुभाष पिमोली थराली।
गढ़वाली फीचर फिल्म बौल्या काका की शूटिंग इन दिनों विकासखंड थराली के तुंगेश्वर, लोल्टी,तलवाड़ी, पर्यटन नगरी ग्वालदम, बधाणगढ़ी में चल रही हैं, जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे बौल्या काका का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में पहाड़ की संस्कृति व पहाड़ की समस्याओं को देखने को मिलेगा, रविबार को फिल्म की शूटिंग चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर देवी मंदिर तलवाड़ी बाजार में हुई जहां सभी फिल्म के किरदारों ने पूजा अर्चना कर फिल्मकन किया फिल्म के मुख्य कलाकार बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने बताया फिल्म के माध्यम से पलायन तथा शराब की दिक्कतों को उकेरने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा तलवाड़ी क्षेत्र मे फ़िल्म की शूटिंग करने का मुख्य उद्देश्य यहा की सुंदर वादियां, बर्फीले पहाड़, देवदार,बांज- बुरांश के जंगल और सुंदर वादियां हैं,साथ ही लोल्टी, तुंगेश्वर, तलवाड़ी के सुंदर खेतों जो एक भी बंजर नहीं है और यहां पर पलायन भी नहीं है ऐसे चहकते आंगन में फिल्मांकन करने का आनंद ही कुछ और है इस फिल्म में स्थानीय लोगों को भी छोटे -छोटे किरदार निभाने का मौका दिया हैं।
प्रोड्यूसर ने बताया कि इस फीचर फिल्म बौल्या काका के माध्यम से हम क्षेत्र की समस्याओं तथा हमारी संस्कृति और पलायन तथा नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ यह फीचर फिल्म बनाई जा रही है, और इस फिल्म के माध्यम से सरकार को भी अवगत कराना है कि ऐसे गांवो को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करें जहां पलायन कम है और लोग अपनी खेती बाड़ी कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। इस मोके पर प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार, डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत, प्रोड्यूसर लोकगायक/ अभिनेता गोपाल रावत, स्थानीय पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फरश्वाण, भगोत सिंह,राकेश सेजवाल, गजेंद्र रावत, विक्की चिनवान, मनोज कुमार, महिला मंगल दल गुडम स्टेट की सोनी बोरा, ममता, रेखा बिष्ट,शांति,आनंदी,बिलेश्वरी देवी,देवकी देवी, गरिमा बिष्ट, ज्योति रावत,कमला देवी,कांति देवी,महादेवी,मीना रावत, पूनम,सुनीता,संगीता,संजना,सरोज बिष्ट,शकुंतला देवी,सोनी रावत,तनु रावत ,भाष्कर जोशी, पृथ्वी सिंह आदि लोग थे ।