
धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली का प्रथम वार्षिकोत्सव
सुभाष पिमोली थराली/ चमोली।
आज शनिवार को पीएम श्री आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा तथा थराली की नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया, उसके पश्चात अतिथियों का बैज अलकंरण कर स्वागत किया गया, इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई साथ ही महिला मंगल दल भेंटा तथा महिला मंगल दल चौण्डा की महिलाओं ने भी अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरन पुरोहित ने बताया कि इस वर्ष हम पहला वार्षिकोत्सव मना रहे हैं, जिस प्रकार से सरकारी विद्यालयों में लगातार छात्र संख्या कम हो रही है लेकिन हमारा प्रयास है कि हम ऐसी शिक्षा छात्र-छात्राओं को दें जिससे स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ सके।
उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने राज्य स्तर पर अंत्याक्षरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत कक्षा चार के चैतन्य पुरोहित को प्रतिमाह ₹1500 की छात्रवृत्ति दी जाती है, साथ ही हमारे विद्यालय के छात्र -छात्राओं का वर्ष 2016 से हर वर्ष नवोदय विद्यालय में चयन होता है, इस वर्ष भी परिधि गुंसाई का चयन हुआ है, इस अवसर पर परिधि गुंसाई और उनकी माता मन्जू गुंसाई को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष थराली सुनीता रावत ने कहा कि नगर पंचायत के माध्यम से पीएम श्री आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली को हर संभव मदद दी जाएगी।
इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, तहसीलदार थराली अक्षय पंकज, प्रधानाध्यापिका किरन पुरोहित, उमा उनियाल,सभासद दिवाकर नेगी, सभासद मोहन पंत,प्रेमशंकर सिंह रावत, राकेश भारद्वाज, रणजीत सिंह, गिरीश चमोला,संजय जोशी,केदार पंत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।