
डॉ० शिवानन्द नौटियाल राजकीय महाविद्यालय, वेदीखाल में “पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं का योगदान” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
पौडी गढवाल : डॉ० शिवानन्द नौटियाल राजकीय महाविद्यालय, वेदीखाल में उत्तराखण्ड काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी व उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन |29 मार्च 2025 को किया गया | राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ० दुदुन मेहता ने बताया कि पर्यावरण को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना अति आवश्यक है |
राष्ट्रीय संगोष्ठी के विशिष्ठ अतिथि डॉ० विकास रना ने कहा की जल संरक्षण, वन संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण में महिलाओं की भूमिका बहुत अधिक रहती हैं|
राष्ट्रीय संगोष्ठीके समन्वयक व जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ० सुशील भदूला ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदेश्य पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना था | इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न संस्थानों जैसे श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, कुमाओं विश्वविद्यालय, विभिन्न महाविद्यालयों से विशेषज्ञ अपने अपने व्याख्यान दिए |उन्होंने आगे बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में क्षेत्र के महिला मंगलदलों, ग्राम प्रधानों, जन प्रतिनिधियों, को भी आमंत्रित किया गया है |जिससे पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों व पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका को एक मंच पर साझा किया जा सका | राष्ट्रीय संगोष्ठी के ओर्गानिज़िंग सेक्रेटरी डॉ० पुरोहित ने बताया की इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में अलग अलग विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था |इस सेमीनार की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० वंदना के द्वारा की गयी |उन्होंने बताया कि पर्यावरण हमारे राष्ट्र की अनमोल धरोहर है जिनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य हैं| उन्होंने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी समाज में पर्यावरण के प्रति सोच व पर्यावरण संरक्षण में महिलाएं महत्वपूर्ण योगदान देती हैं इस दृष्ठि से भी यहाँ संगोष्ठी महत्वपूर्ण है । डी० एस० बी० कैंपस नैनीताल से शोध छात्रा विजिया ने पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका को साझा किया |ऋषिकेश कैंपस से शोध छात्रा समीक्षा व सुजाता ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया तीनो शोध छात्राओं को सेमीनार में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |जिसमे बी० एड के छात्रों में प्रथम स्थान सुहानी, द्वितीय स्थान शुभम व तृतीय स्थान संदीप ने प्राप्त किया बी० एस-सी के छात्रों में प्रथम स्थान वरिष्ठा, द्वितीय स्थान अनीषा व तृतीय स्थान पूजा रानी ने प्राप्त किया बी० ए0 में प्रथम स्थान साक्षी ने प्राप्त किया | समापन सत्र का सञ्चालन श्री महेंद्र सिंह रावत के द्वारा किया गया |