
*छिद्दरवाला के महेड़ देवता मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन*
ऋषिकेश:छिद्दरवाला स्थित महेड़ देवता मंदिर में 16 मार्च से 22 मार्च 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह मंदिर वर्ष 1982 में स्थापित हुआ था और क्षेत्र के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र है।
इस आध्यात्मिक आयोजन में व्यास आचार्य सुशील रतूड़ी कथा वाचन कर रहे हैं, जबकि आचार्य राजेंद्र व्यास तथा पुजारी रामदत्त रतूड़ी विधि-विधान संपन्न करा रहे हैं। उप पुजारी शगोपाल रतूड़ी एवं उप आचार्य सौरभ भट्ट भी आयोजन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कथा के दौरान भक्ति संगीत की प्रस्तुति संगीत आचार्य धर्मेंद्र नौटियाल और बंसीधर कगड़ियाल द्वारा की जा रही है।
इस धार्मिक आयोजन में छिद्दरवाला और आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महेड़ देवता मंदिर में हर वर्ष 20 नवंबर के आसपास विशाल भंडारे का आयोजन भी होता है, जिसमें भक्तगण बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं।
यह मंदिर टिहरी के लंबगांव के नोघर में रावत परिवार के कुलदेवता के रूप में प्रतिष्ठित है और इन्हें भगवान विष्णु के अवतार के रूप में पूजा जाता है। वर्तमान में मंदिर के पुजारी गोपाल मणि रतूड़ी हैं। इस दौरान मन्दिर समिति अध्यक्ष डा कृपाल सिंह रावत,सरोज ,आयुष रावत,विजय रावत,सोहन सिह रावत मौजूद रहे |