
कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग ने की वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में बैठक
कांग्रेस भवन राजीव भवन राजपुर रोड देहरादून में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग उत्तराखण्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक कर्नल आर.एस. नेगी उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने एकजुट होकर आगामी 2027 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सैनिक संगठन की भूमिका पर विचार विमर्श किया और प्रदेश के सभी जिला, ब्लाक स्तर, बूथ लेवल पर पूर्व सैनिकों के संगठन का विस्तार करने पर जोर दिया जिससें कांग्रेस पार्टी को बल मिले। इस संदर्भ में यह भी प्रस्ताव किया गया कि भविष्य में शीघ्र ही अप्रैल माह से विभिन्न जिलों में बैठको का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान पिछले दिनों प्रदेशभर में पूर्व सैनिकों के साथ मारपीट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सामूहिक रुप से खेद व्यक्त किया गया तथा इस प्रकार की निंदनीय घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषियों के विरुद्व त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को पूर्व सैनिक विभाग के एक सिस्टमण्डल के साथ ज्ञापन दिए जाने का प्रस्ताव भी ध्वनिमत से पारित किया गया।
बैठक में यह भी प्रस्ताव किया गया कि वर्ष 2004 में भाजपा सरकार द्वारा अर्ध सैनिक बलों में पेन्सन योजना समाप्त की गई है जिसके लिए पूर्व अर्द्धसैनिक संगठन, सीएपीएफ द्वारा समय समय पर केन्द्र सरकार का विरोध किए जाने और पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने के लिए किए जा रहे प्रदर्शनों का पूर्व सैनिक विभाग उत्तराखण्ड पूर्ण रुप से समर्थन करती है।
उपरोक्त बैठक में कर्नल मोहन सिंह रावत, ले0कर्नल हरि सिंह चौधरी, के0 सोबन सिंह सजवाण, सुबेदार गोपाल सिंह गडिया, हवलदार बलवीर ंिसह पवार, पूर्व निदेशक एसपी बहुगुणा, के0 बचन सिंह नेगी, हवलदार धोलिया लाल, सुबेदार राजवीर सिंह, के0 अशोंक नेगी, सुबे0 मे0 संजय शर्मा, श्रीमती कृष्णा बहुगुणा आदि उपस्थित थे।