
*लालकुआं व रामनगर पुलिस ने 109 पाउच कच्ची शराब व 34 गांजे के पैकेटो के साथ महिला सहित 02 को किया गिरफ्तार*
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण* में *प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल व प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा लालकुआं में *109 पाउच अवैध कच्ची शराब तथा रामनगर में एक महिला को 34 गांजे के पैकेटो के साथ गिरफ्तार* किया है।
*कोतवाली लालकुआ-*
पुलिस टीम द्वारा गौला नदी के पास बने फील्ड के पास से *कमलेन्द्र सिंह नेगी पुत्र ध्यान सिंह नेगी* निवासी ग्राम खैमरी त0 विसापुर रामपुर उ0प्र0 उम्र0 34 वर्ष हाँल निवासी दानपुर रोड गन्ना सैन्टर हल्द्वानी को *109 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार* कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम में क्रम संख्या – 58/25 धारा आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है !
*गिरफ्तारी टीम –*
1-उ0न0 सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता
2-कानि0 दयाल नाथ
3-कानि0 विरेन्द्र रौतेला
4-कानि0 दिलीप कुमार
*कोतवाली रामनगर-*
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.03.25 को *अभियुक्ता आशा उर्फ हमीदा* w/o नन्हे त्यागी निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी रामगनर उम्र 60 वर्ष जनपद नैनीताल के घऱ में तलाशी ली गयी तो *अभियुक्ता के घर से 34 पैकेट (0.466 ग्राम) अवैध गांजे के बरामद* हुये । जिसके आधार पर अभियुक्ता के विरुद्द थाना हाजा पर FIR NO 67/25 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया । पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि गांजे के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं। गांजे की एक पुड़ियो को 200 रुपये में बेचती हूँ ।
*गिरफ्तारी टीम-*
1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2. उ0नि0 सुरभि
3. हे0कानि नसीम अहमद
4. का0 संजय कुमार
5. म0कानि रक्षा रौतेला