मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
ऋषिकेश – देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर में चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला। जिसमें एक संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिया। किसी तरह पुलिस ने संदिग्ध की पहचान की और फिर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान अर्जुन सिंह निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है।

