
उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यशाला में उधमों के नवाचार के बारे में बताया।
सुभाष पिमोली थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला के द्वितीय दिवस में नये उद्यमों के लिए नवाचार की महत्ता, उद्यम की स्थापना के लिए आवश्यकताएं, विभिन्न एजेंसियों की भूमिका एवं योजनाएं विषय पर व्याख्यान दिया गया। बतौर विशेषज्ञ जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह रावत ,क्रिसिल फाउंडेशन के हर्षपाल सिंह बुटोला और सीआरसी के हरेंद्र सिंह नेगी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। नोडल उद्यमिता डॉ शंकर राम ने कहा कि उद्यमिता एवं कौशल विकास मिशन के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सोत्साह भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक शिक्षणेतर कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित जोशी द्वारा किया गया।