
रिपोर्ट मुकेश कुमार
अपराधों पर अंकुश लगा रहा एसएसपी नैनीताल का “ऑपरेशन रोमियो”*
हुड़दंगियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर हो रही है लगातार कार्यवाही, काठगोदाम क्षेत्र में चला अभियान
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में *शांति /कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत* समस्त प्रभारियों को *”ऑपरेशन रोमियो”* के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
उक्त आदेश के क्रम में *दिनांक ,18.02.2025* को *श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी* के नेतृत्व में *श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव* व *थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट* द्वारा पुलिस टीम व पीएसी द्वारा थाना काठगोदाम क्षेत्रांतर्गत *”आपरेशन रोमियो”* अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी, ठंडी सड़क कोतवाली हल्द्वानी, रेलवे स्टेशन काठगोदाम, नारीमन, हैड़ाखान क्षेत्र में *सघन चैकिंग अभियान चलाकर महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ करने वाले, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले,बिना कारण मोटरसाईकल चलाते हुए हो हल्ला करने वाले 250 लोगों की चैकिंग की गई।*
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा *11 व्यक्तियों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए 5500.00 रू0 जुर्माना जमा करवाया गया,* तथा भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना करने की हिदायत की गई।
*पुलिस टीम*
1.श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,
2.श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी,
3.उ0नि0 अनिल कुमार
4.उ0नि0 कृपाल सिंह,
5.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा, महिला चीता कर्मगण थाना काठगोदाम व *पीएसी*