
उत्तम मंन्द्रवाल ऋषिकेश
जंगल में मृत गोवंश के अवशेष मिलने पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के प्रमुख भड़के
ऋषिकेश – ऋषिकेश के निकट ढालवाला के जंगल में मृत गोवंश के अवशेष मिलने पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के प्रमुख भड़क गए हैं |संगठन ने मृत गोवंश के अवशेष मिलने पर कई प्रकार के सवाल खड़े किए हैं|मौके पर रहने वाले गुर्जर परिवारों की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया है |मामले में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर और बजरंग दल के प्रमुख नरेश उनियाल ने जांच की मांग की है |राघव भटनागर ने बताया कि ढालवाला तपोवन मार्ग के जंगल में मृत गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे |इस दौरान कुछ गुर्जर परिवार भी आसपास रहते हुए दिखाई दिए |जिन्होंने पूछताछ में गोवंश के अवशेष के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही मामला संदिग्ध दिखाई देने पर वन विभाग और पुलिस को भी बुलाया गया |राघव भटनागर ने बताया कि वन विभाग से गुर्जर परिवारों के रहने के संबंध में जानकारी देने की अपील की है| गुर्जर परिवारों की कार्यशैली की जांच करने की मांग भी की है |पुलिस से भी मामले में जांच करने की मांग की है |यदि मृत गोवंश के अवशेष के मामले में कोई व्यक्ति गोहत्या में शामिल मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है|