
ब्रेकिंग :- उक्रांद के 2027 के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं आशुतोष नेगी, श्रीनगर की बैठक में हो सकता हैं नाम का ऐलान, कौन है आशुतोष नेगी…जाने
नाम-आशुतोष नेगी
जन्मतिथि-05 मार्च 1974
पिता का नाम -स्वर्गीय प्रोफ़ेसर(डॉ.)ज्ञान सिंह नेगी,पूर्व प्राचार्य हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर पौड़ी
परिवार-पत्नी श्वेता नेगी और दो पुत्रियाँ अनुभूति और अनन्या
शैक्षिक योग्यता-
1-विज्ञान और विधि स्नातक
2-पर्यटन विषय में प्रथम श्रेणी मास्टर्स डिग्री
3-पर्यटन विषय में उच्चतम योग्यता UGC NET उत्तीर्ण
जीवन के पड़ाव-
1- वर्ष 1997 में दिल्ली में पर्यटन संस्थानों में नौकरी
2-वर्ष 1997 से 2003 तक हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के पर्यटन विभाग में अध्यापन
3-वर्ष 2004 से 2009 तक हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में पर्यटन विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम का सफल संचालन
4-आकाशवाणी पौड़ी से वार्ताओं का प्रसारण और विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में सतत रूप से लेखों का प्रकाशन
5-वर्ष 2007 में अधिवक्ता और कानूनी सलाहकार रूप में कार्य प्रारम्भ
6-वर्ष 2009 से सहारा समय न्यूज़ चैनल के जनपद संवाद दाता के रूप में कार्यरत
7-वर्ष 2014 से गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी से साप्ताहिक समाचार पत्र/न्यूज़ पोर्टल “जागो उत्तराखण्ड” का प्रकाशन
8-वर्ष 2018 में पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा
9-वर्ष 2021-2022 में विधानसभा चुनाव से पूर्व लगभग एक वर्ष तक आम आदमी पार्टी के “प्रदेश प्रवक्ता” की जिम्मेदारी संभाली,आम आदमी पार्टी द्वारा,पहाड़ के हितों की चुनावी मुद्दों में अनदेखी के कारण 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से त्यागपत्र
11-वर्ष 2022 से अंकिता भण्डारी केस की कानूनी और सड़क पर लड़ाई लड़,पहाड़ की बेटी को इंसाफ़ दिलाने का प्रयास
12-वर्ष 2023 में उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के साथ होने वाले अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिये सामाजिक संगठन पहाड़ी स्वाभिमान सेना का गठन
13-मार्च 2024 में अंकिता भण्डारी की लड़ाई मुखरता से लड़ने और कथित वीआईपी के नाम का खुलासा करने के कारण,मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा षड़यंत्र के तहत फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया,आज भी भाजपा सरकार के निशाने पर होने के कारण सपरिवार उत्पीड़न और लगभग एक दर्जन फर्जी मुकदमों को झेल रहे हैं
14-2024 में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल से गढ़वाल लोकसभा सांसद चुनाव मजबूती से लड़ा
14-वर्तमान में देश के चर्चित और हाई-प्रोफाइल अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के मुख्य पैरोकार के रूप में राष्ट्रीय स्तर और प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच प्रसिद्ध चेहरा,मूल निवास-भू कानून की लड़ाई में उक्रान्द के अग्रणी नेता,यूसीसी के लिव इन कानून और एक वर्ष में बाहरी राज्य के व्यक्ति को स्थायी निवासी बनाने के ख़िलाफ़ उक्रान्द की सबसे मुखर आवाज तथा लगातार पहाड़ की जनता की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को उक्रान्द के झण्डे तले सड़कों पर और न्यूज़ चैनल/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रवक्ता के रूप में मजबूती से उठाने का प्रयास करते उक्रान्द के सबसे सक्रिय जमीनी नेताओं में से एक
श्रीनगर में जारी कार्य समिति की बैठक में हो सकता है ऎलान