
मुकेश कुमार हल्द्वानी
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल अपराह्न 3ः10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3ः40 बजे आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे, 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन में करेंगे शिरकत
हल्द्वानी :-केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को अपराह्न 3ः10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3ः40 बजे आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे जहां से गृहमंत्री शाह कार द्वारा प्रस्थान कर 4 बजे अन्तर्राष्टीय स्पोर्टस काम्लेक्स गौलापार पहुचकर 38वें राष्टीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। शाह 5ः25 बजे गौलापार हैलीपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होेंगे।यह जानकारी अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान ने दी।
इधर श्री शाह के आगमन को लेकर हल्द्वानी को बहुत सुंदर ढंग से सजाने का काम अंतिम चरण में है। सीएम पुष्कर धामी ने भी जायजा लेकर उचित दिशा निर्देश दिए हैं।