✍️ सुभाष पिमोली थराली।
तहसील थराली के तलवाड़ी क्षेत्र में बाघ का आतंक बना हुआ है। वीरवार देर साय तलवाड़ी के राजस्व ग्राम जुख्यानी स्टेट मे गुलदार ने बैल को मार डाला। जिस कारण ग्रामीणो में में दहशत बनी हुई है। जानकारी के अनुसार वीरवार लगभग 6:00 बजे जुख्यानी के मेहरवान राम के गोशाले के पास खुटे मे बधे बैल पर गुलदार ने हमला कर मार डाला जिस करण क्षेत्र मे दहशत का माहौल बन गया है लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। गनीमत रही गुलदार ने और अन्य जानवरों पर हमला नहीं किया।
गौरतलब है कि मेहरवान राम लोगों का हल लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था अब उसके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।कनिष्ट प्रमुख राजेश चौहान, प्रधान दीपा फरस्वाण ने बताया गुलदार के आतंक से ग्रामीण डर के साये मे जीने को मजबूर हैं उन्होंने वन विभाग से शीघ्र जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मृत बैल का पंचनामा भर कर मुआवजे की करवाही कार्रवाही की।




