✍️ सुभाष पिमोली थराली।
पशुपालन विभाग एवं डीआईजी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ग्वालदम के मध्य एक एमओयू के अंतर्गत समझौता हुआ जिसमे एसएसबी ग्वालदम को ताज़ा बकरे के मांस की आपूर्ति की गई। यह आपूर्ति पशुपालन विभाग के सहयोग से स्थानीय कृषक द्वारा की गई, जिसमें सभी पशुचिकित्सकीय जांच एवं स्वच्छता मानकों का पालन किया गया।
इस अवसर पर डीआईजी, एसएसबी ग्वालदम डी.एन. बॉम्बे, पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. कल्पेंद्र कोहली, पशुचिकित्सा फार्मेसी अधिकारी जगदीश पुरोहित, पशुधन प्रसार अधिकारी चांदनी लटवाल, इंस्पेक्टर शेर सिंह एवं वैक्सीनेटर गजे रावत उपस्थित रहे। 
पशुचिकित्सा अधिकारी तलवाड़ी, डॉ. कल्पेंद्र कोहली ने इस पहल को स्थानीय पशुपालन को बढ़ावा देने, स्वरोज़गार सृजन तथा विभागीय सहभागिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।




