✍️ मनमोहन भट्ट, डुंडा/उत्तरकाशी।
राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार डुंडा, उत्तरकाशी द्वारा ग्राम पंचायत बांदू स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांदू में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का समापन सोमवार को हर्षोल्लास, अनुशासन और सामाजिक चेतना से ओत-प्रोत वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह शिविर छात्र–छात्राओं के लिए सेवा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की जीवंत प्रयोगशाला बनकर उभरा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान केशव अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विरेश सेमवाल, प्रधान प्रतिनिधि कमलाराम चमोली तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दाताराम सेमवाल, कमलनयन सेमवाल, बालकृष्ण सेमवाल व राजाराम सेमवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सशक्त एवं प्रभावी मंच संचालन धर्मेंद्र रावत (सहायक अध्यापक) द्वारा किया गया। सात दिवसीय शिविर का सफल एवं अनुकरणीय आयोजन एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी विनोद प्रसाद नौटियाल के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने छात्र–छात्राओं को बालिका शिक्षा के संवर्धन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व, ड्रॉपआउट दर में कमी, जल संरक्षण, वृक्षारोपण तथा महिला सशक्तिकरण जैसे ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला आंदोलन है, जो युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।
मुख्य अतिथि केशव अवस्थी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को जीवन निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का विकास करता है, जो उन्हें भविष्य का सक्षम नेतृत्व प्रदान करता है।
विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व प्रधान विरेश सेमवाल ने अपने ओजस्वी संबोधन में आकांक्षी ब्लॉक की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के सात दिवसीय शिविर विद्यार्थियों को जमीनी हकीकत से जोड़ते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से राष्ट्र सेवा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जयदीप भंडारी, महेंद्र कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, शिक्षकगण, एनएसएस स्वयंसेवक, छात्र–छात्राएं तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह का समापन राष्ट्र सेवा, समाज कल्याण एवं सकारात्मक परिवर्तन के दृढ़ संकल्प के साथ किया गया।

