चकजोगीवाला में प्राकृतिक जलस्रोत पर संकट, अवैध प्लाटिंग की साजिश
ऋषिकेश : चकजोगीवाला की सीमा से होकर बह रहे एक प्राकृतिक जलस्रोत को पाटने की तैयारी चल रही है। आरोप है कि भूमाफियाओं द्वारा नाले में पाइप डालकर उसकी चौड़ाई जानबूझकर कम की जा रही है और उसके ऊपर अवैध रूप से भरान कर प्लाटिंग की योजना बनाई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह जलस्रोत क्षेत्र की प्राकृतिक जल निकासी का अहम हिस्सा है, लेकिन इसे खत्म कर निजी स्वार्थ साधने का प्रयास किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि पूरे मामले में जनप्रतिनिधियों की चुप्पी किसी बड़े खेल की ओर इशारा कर रही है।
वहीं राजस्व विभाग की निष्क्रियता भी सवाल खड़े कर रही है। शिकायतों के बावजूद विभाग कुंभकर्णी नींद में नजर आ रहा है, जिससे भूमाफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो आने वाले समय में क्षेत्र में जलभराव और पर्यावरणीय नुकसान जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर प्राकृतिक जलस्रोत को बचाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।




