दून मेडिकल कॉलेज की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर आंदोलनकारी मंच का प्रदर्शन
देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज की बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शनिवार को कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और प्राचार्य का घेराव किया। मंच से जुड़े आंदोलनकारियों ने मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं और अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई।
आंदोलनकारियों ने मांग की कि दून मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त किया जाए, ताकि मरीजों को समय पर और बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर रामलाल खंडूरी, युद्धवीर चौहान, सुशील पुष्पा रावत सहित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं आंदोलनकारी मंच ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार की मांग की।




