✍️ उत्तम सिंह,ऋषिकेश।
छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकजोगीवाला स्थित फ्लैक्स फूड लिमिटेड की मशरूम फार्म इकाई में कार्यरत श्रमिकों और प्रबंधन के बीच पिछले दो दिनों से जारी मजदूरी विवाद शुक्रवार सुबह सुलझ गया।
मशरूम फार्म के श्रमिक 315 रुपये दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे थे। मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर श्रमिकों ने दो दिन पहले गेट के बाहर प्रदर्शन किया था और काम पर जाना बंद कर दिया था।
शुक्रवार को जनप्रतिनिधि ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेन्दवाल, ग्राम प्रधान गोकुल रमोला तथा शैलेन्द्र रागड़ की मौजूदगी में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। वार्ता में कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों की मांग स्वीकार करते हुए दैनिक मजदूरी में 35 रुपये की वृद्धि पर सहमति जताई। इसके बाद श्रमिकों की नई दैनिक मजदूरी 350 रुपये तय की गई।
समझौता होने के बाद सभी श्रमिक शुक्रवार को अपने कार्यस्थल पर लौट आए। कंपनी प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान मजदूरी में और वृद्धि पर भी विचार किया जाएगा।




