✍️ भगवान सिंह, पोखडा ब्लॉक/पौड़ी गढ़वाल।
पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखडा ब्लॉक ब्लॉक के अंतर्गत बीणा मल्ली गाँव में 34 साल बाद निरंकार भगवान की पूजा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ ही यहाँ से विबाह करके ससुराल गयी बेटियां भी शामिल हुई, जिनको दिशा ध्याणी के रूप में जाना भी जाता है और पूजा भी जाता है, ऐसी मान्यता है है कि उत्तराखंड में निरंकार की पूजा बिष्णु रूप में पूजा की जाती है, पोखड़ा ब्लॉक प्रमुख संजय गुसांईं ने बताया कि इस बार मंदिर समिति ने बलि प्रथा को रोकने की सहमति बनाई जिसकी सभी श्रद्धालुओं ने सराहना की साथ ही उन्होंने बताया कि उनका ननिहाल भी इसी गाँव में है और उनकी प्राथमिक शिक्षा भी बीणा मल्ली में ही हुई साथ ही यहाँ के भूतपूर्ब प्रधान व वर्तमान प्रधानपति संजय बिष्ट ने बताया कि इस आयोजन में तीन पीड़ियों की 450 दिशा ध्याणीया इसमें शामिल हुई हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी पिछले 1 साल से चल रही थी, उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन को सफलतापूर्वक समापन करने में सहयोग किया,
कांग्रेस नेता,ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण करने का सराहनीय प्रयास ग्रामीणों द्वारा इस पूजन के माध्यम से किया गया है, इसी ग्रामसभा के निवासी व भूतपूर्व प्रधानाचार्य यशवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि इस बार की पूजा अहिंसा परमो धर्मा को चरितार्थ कर रही है




