भारतीय जनता पार्टी विधानसभा विकासनगर में अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक मतदाता सूची के होने वाले गहन पुनर्निरीक्षण विषय पर किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मीता सिंह ने की।
बैठक में विधानसभा विकासनगर के पार्टी की ओर से BLA 1 नियुक्त किए गए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष रावत ने SIR की प्रक्रिया के बारे में विधानसभा के कार्यकर्ताओं को विस्तार से अवगत कराया।
बैठक में कुलदीप कुमार राज्यमंत्री (अध्यक्ष, वन पंचायत सलाहकार परिषद) ने बताया कि किस प्रकार अन्य राज्य में SIR का कार्य पूर्ण हुआ और उसके परिणाम स्वरूप कितने फर्जी मतदाताओं का वोट निरस्त किया गया एवं कई राज्यों में अन्य देशों से आए घुसपैठियों का चिन्हीकरण हो पाया।

जिला अध्यक्ष ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से इस कार्य को अतिगंभीरता पूर्वक करने का आग्रह किया तथा ये भी कहा कि कोई भी गलत वोट मतदाता सूची में न चढ़ पाए और न ही कोई सही वोट मतदाता सूची में चढ़ने से रह न जाए।
उन्होंने मंडलों में होने वाली बैठकों की तिथि भी मंडल अध्यक्षों के साथ चर्चा करके निश्चित की एवं प्रत्येक बूथ पर BLA 2 बनाने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य रूप से हरबर्टपुर नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष नीरू देवी, मंडल अध्यक्ष राहुल शर्मा, शुभम गर्ग, अनुज गुलेरिया, अरुण मित्तल, जयंती पटवाल, बलवंत सिंह, देवेंद्र चावला, ऋषभ अग्रवाल, रचिता ठाकुर, ममता मुल्तानी, प्रमोद रोहिल्ला, राजकुमारी फारसी, सुमन कसाव, मधु ठाकुर, सुनीता चौधरी, सुनीता गुलेरिया, विनायक नौटियाल, पीतांबर सैनी, गौर सिंह चौहान, जगपाल चौधरी एवं विधानसभा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




