उत्तरकाशी:
जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी की फर्जी कार्यकारिणी बताने वालों पर कानून कारवाई की जाएगी। संगठन के अध्यक्ष विवेक सिंह सजवाण ने कहा कि जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी का कहीं पर भी कोई पंजीकरण नहीं है यदि है तो सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि जिला पत्रकार संघ पर किसी पत्रकार की कोई वसीयत भी नहीं करवा रखी है पत्रकार इस का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने फर्जी खबरें प्रकाशित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री सजवाण ने बताया कि 25 जून 2025 को जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद से सुनील थपलियाल और कोषाध्यक्ष प्रकाश रागड को निष्कासित किया गया है। इन पर आरोप है कि पत्रकार सम्मेलनों के नाम पर विभिन्न जगहों से मोटा चंदा लिया जा रहा था और उसका कोई हिसाब तक नहीं दिया जा रहा था। इसलिए जिले के पत्रकारों ने मिलकर जिला पत्रकार संघ का 25 जून 2025 को पूरी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई थी। जिसके अध्यक्ष विवेक सिंह सजवाण को निर्वाचित किया गया था।
उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी खबरें प्रकाशित कर रहे हैं वे संगठन से निष्कासित कर रखे हैं। अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सुनील थपलियाल ने जनवरी 2025 को नगरपालिका का भी चुनाव लड़ा था जिसमें अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये थे । इतना ही नहीं पूर्व में भी पालिकाध्यक्ष का चुनाव लडे थे उस समय भी उनकी जमानत तक नहीं बच पायी थी।
इससे पत्रकारिता पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे थे और जिले के ईमानदार पत्रकारों ने निर्णय लिया है कि जिला पत्रकार संघ का अध्यक्ष गैर राजनीतिक और ईमानदार छवि का होना चाहिए।




