स्थान। नैनीताल।
आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो यह शुरुआत करनी होगी।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में नगर आयुक्त पारितोष वर्मा ने कूड़ा करकट उठवाने वाले सदस्यों की सराहना करते हुए कहा आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो यह शुरुआत कहि से कही से करनी होगी। यह आप लोगों द्वारा की गई है यह सिलसिला लगातार चलते रहना चाहिए रुकना नही चाहिये इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
नगर आयुक्त पारितोष वर्मा ने लोगों से कहा कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दे,ताकि डोर-टू-डोर कलेक्शन टीम कचरे का सही प्रबंधन कर सके। जहां उसका उचित निस्तारण किया जाएगा।
अगर यह कूड़ा करकट डोर टू डोर उठता रहे तो शहर को गन्दगी से बचाया जा सकता है और लोगों द्वारा कूड़े को इधर उधर नही फेंका जायेगा।




