वाचस्पति रयाल-संवाददाता, लोकेशन:-नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्र नगर में तीन दिवसीय हैंडबॉल व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ,
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्रनगर के खेल मैदान में पुलिस विभाग का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल और हैंडबॉल की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने गुब्बारों को हवा में उड़ाकर व बाल को गोल पोस्ट में डालते हुए किया,
तीन दिनों तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं,
उद्घाटन के मौके पर आसपास के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग प्रतियोगिता देखने पीटीसी के खेल मैदान में पहुंचे,
खेल देखने आए बच्चों ने जहां इन खेलों का उत्साह पूर्वक आनंद लिया, वहीं उनकी भी इन खेलों के प्रतिरुचि बढ़ी,
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नीतिका खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि शारीरिक,मानसिक और सामाजिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण साधन हैं,
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से अनुशासन, टीम भावना से काम करने व चुनौतियों का सामना करने की भावना पैदा होती है, कहा कि खिलाड़ी को अनुशासन सर्वोपरी रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए, खेल जीवन का अभिन्नअंग है और मौजूदा दौर में कैरियर बनाने का साधन भी है, लिहाजा खेल, खेल भावना से खेला जाना चाहिए,
इस मौके पर पीटीसी के निदेशक अनंत शंकर ताकवाले ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करने के साथ, खिलाड़ी पुलिस जवानों को आदर्श खिलाड़ी के तौर पर खेल, खेलने को प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी,
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र आर्य, एसएसपी जेआर जोशी, सीओ अस्मिता मंगाई, अखिलेश कुमार, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, आर आई प्रशिक्षक निर्मला राणा, अर्जुन सिंह पंकज बिष्ट, आदि मौजूद थे।




