✍️ मीरा डोगरा, टिहरी गढ़वाल।
टिहरी जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल के निर्देश पर परिवहन विभाग ने मंगलवार को टिहरी, कोटी और बी पुरम क्षेत्रों में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया। अभियान के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान बिना टैक्स, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र तथा अन्य यातायात उल्लंघन से जुड़े मामलों पर सख्ती बरती गई।
परिवहन विभाग ने कार्रवाई में कुल 22 चालान जारी किए, जबकि 04 वाहनों को बंद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि सड़क सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
नियम तोड़े गए तो आगे भी इसी प्रकार कठोर प्रवर्तन कार्रवाई जारी रहेगी।
अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) सत्येंद्रराज, नवीन गोस्वामी, अर्जुन सिंह (परिवहन सहायक निरीक्षक) सहित रोहन व मोनिका प्रवर्तन आरक्षी मौजूद रहे।




