
बुँगा मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पांच दर्जन मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया।
सुभाष पिमोली थराली।
विकासखंड मुख्यालय थराली के दूरस्थ गाँव बुँगा में शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढाडरबगड़ के तत्वाधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब पांच दर्जन से अधिक मरीजों का निशुल्क जांच कर , दवाई का वितरण किया गया।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ गौरब ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी हर तरह की जांच और इलाज करा सके और उन्हें अच्छी सुविधा ,इलाज और दवा मिल सके स्वास्थ्य शिविर में शुगर,बीपी, बुखार,खांसी,गर्भवती महिलाओं की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया साथ ही आधार एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए इस मौके पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढाडरबगड की सी एच ओ कुमारी रूचिका सिंह, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से सुरेंद्र सिंह सहित आशा कार्यकर्ती एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।