✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
सडक सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस व आरटीओ उत्तरकाशी की टीम द्वारा संयुक्त रुप से ऐन्जल इण्टरनेशनल अकादमी, मातली में “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम” आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा की व्यापक जानकारी दी गयी। यातायात निरीक्षक संजय सिंह रौथांण द्वारा छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, बाइट स्टण्टिंग, तीन सवारी आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
एआरटीओ सुश्री सुवर्णा नौटियाल द्वारा बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल व यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों की उपयोगिता बतायी गयी।
“सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम” के अन्तर्गत स्कूल द्वारा बच्चों के लिये पेंटिग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग कर रोड सेफ्टी व ट्रैफिक सिग्नल पर आकर्षक पेंटिग बनायी गयी।