✍️ सुभाष पिमोली, थराली।
आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों पर औषधि निरीक्षक हार्दिक भट्ट तथा थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार, सब इंस्पेक्टर नारायणबगड़ भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में औषधि प्रशासन पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नारायणबगड़ व थराली बाजार के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण अभियान संचालित किया। निरीक्षण के दौरान जोशी मेडिकोज, पंत मेडिकोज, चंदन मेडिकोज, देवराडी मेडिकोज सहित अन्य मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में सी. सी. टी. वी. कैमरों की जांच की गयी, मेडिकल स्टोरों पर सभी सी. सी. टी. वी. कैमरों के सुचारू रूप से संचालित पाए गए। टीम ने सभी मेडिकल संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देषित किया कि मनःप्रभावी औषधियों को बिना डाॅक्टर के परामर्श के विक्रय न करने के सख्त निर्देष दिए गये। टीम ने मौके पर निर्देशित किया कि दवाओं के उचित रखरखाव की व्यवस्था, एक्सपायर दवाओं का समय-समय पर पृथक्करण करना सुनिश्चित किया जाए साथ ही किसी भी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने पर तत्काल औषधि प्रशासन को सूचित करने हेतु निर्देषित किया जाए। दवाओं की गुणवत्ता को बचाये रखने हेतु साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखने की हिदायत दी गयी। 
संयुक्त निरीक्षण टीम में औषधि निरीक्षक हार्दिक भट्ट, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार, सब इंस्पेक्टर नारायणबगड़ भूपेन्द्र सिंह , औषधि विभाग से गजेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।




