✍️सुभाष पिमोली थराली।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत तहसील परिसर थराली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया गया i जिसका उद्देश्य नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार और समाज को सशक्त करना था।
स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा वीरवार को विकासखंड थराली के तहसील परिसर में महिलाओं एवं दिव्यांग जनों हेतु मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ शिविर का सुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वैष्णव कृष्णा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मितेश ने दीप प्रज्वलित कर किया।

स्वास्थ्य शिविर में 416 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां बाटी गई। स्वास्थ्य शिविर में कुल 88 शल्यक रोग, 160 अस्थि रोग , 31 नाक कान गला , 45 नेत्र, 18 दंत रोग, 137 फिजिशियन, महिला रोग एवं गैर संचारी रोगो का स्क्रीनिंग किया गया। 26एक्स-रे, 160 रक्त जांच की गई।स्वास्थ्य शिविर मे 17 लाभार्थीयों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मितेश डॉक्टर अमित टम्टा, डॉ काजल फार्मेसी अधिकारी मदन गुसाईं, लैब असिस्टेंट संतोष देवराडी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रवीन नेगी लैब टेक्नीशियन चंदन लैब सुनील बिष्ट दिनेश बिष्ट, विपिन धानिया, मुकेश नौटियाल, आशा सुपरवाइजर रिचा, कमला, उषा, आशा कार्यकर्ता कौशल्या, पुष्पा,गोविंदी, धनुली, आशा आदि मौजूद रहे।




