✍️ सुभाष पिमोली, थराली।
शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने थराली- कुराड़- पार्था मोटरमार्ग को जल्द खोले जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य कुराड़ दयाकृष्ण देवराड़ी का कहना है कि यह मोटरमार्ग एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक 1 किलोमीटर सड़क भी नहीं खुल पाई है, यह मोटरमार्ग 9 ग्राम पंचायतों को जोड़ता है, जिस कारण ढुंगाखोली, सगवाड़ा, थनगिरा, कुराड़, हरीनगर लेटाल, गुमड़, रणकोट,पार्था,कुनी, बमोटिया आदि गांवों के ग्रामीण सड़क न खुलने से परेशानियों का सामना कर रहे है,

सड़क न खुलने से ग्रामीणों पर खाद्यान्न संकट, आवश्यकता की वस्तुएं, बीमार लोगों, स्कूली बच्चों तथा आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों का कहना हैं, यदि जल्द से जल्द इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो समस्त क्षेत्रवासी और जनप्रतिनिधि तहसील थराली में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाकृष्ण देवराड़ी,ग्राम प्रधान कुनी- पार्था मीना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पार्था,ग्राम प्रधान कुराड़ दिनेश देवराड़ी, ग्राम प्रधान ढुंगाखोली दिनेश सिंह बिष्ट, दीवान सिंह पिमोली,कमल, आनंद सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।




