✍️मीरा डोगरा, टिहरी गढ़वाल।
नाम- श्रीमती रीना देवी
उम्र 42 वर्ष
पति का नाम- श्री यशपाल सिंह
पहचान- कद-औसत 5″2 ,रंग सांवला ,पहनावा लाल रंग का सूट सलवार ,पैरों में चप्पल ।
वार्ड नंबर 05 रानीपोखरी देहरादून से दिनांक 11/8/2023 को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी आज 2 साल हो गए हैं लेकिन रीना घर वापस नही आई हैं ,माता पिता से बात करके पता चला कि रीना की मानसिक स्थिति खराब थी उनके अंदर सोचने समझने की क्षमता नही थी जैसे कि यदि वो कहीं चली जाती थी तो उन्हे ध्यान ही नहीं रहता था की घर भी जाना है । माता गौरा देवी पिता जमनलाल ने रीना के मिल जाने पर 20,000 (बीस हजार) का इनाम रखा है यदि आपको कहीं ये औरत दिखती हैं या आपने कहीं देखा है तो जल्द से जल्द निम्न नंबरों पर संपर्क करें।
9870948504
9456575647
9027109063
7302809078