चकराता के ग्राम लावड़ी की एक गौसाला में आग लगने से 62 बकरियां की दर्दनाक मौत
ग्राम लावड़ी में महेंद्र कुमार की छानी (गौसाला) में आग लगने से 62 बकरियों के जलकर राख हो गई
ग्रामीणों द्वारा एसडीएम चकराता को वाट्सएप के माध्यम से सूचना पहुंचा दी गई है ताकि पटवारी को मौका मुआयना के लिए घटना स्थल पर भेजकर आग लगने के कारण सहित आगजनी में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर प्रभावितों को तत्काल राहत मिल सके
देखें वीडिओ




