
मनमोहन भट्ट,
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी मदन सिंह बिष्ट के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये कल शनिवार की सायं को साल्ड रोड से जुंकाणी गांव जाने वाले कच्चे मार्ग नाली के पास से नरेश पुत्र काशीराम, निवासी ऊपरीकोट, थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पूछताछ करने पर युवक द्वारा बताया गया कि वह चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में था। युवक पूर्व में भी वर्ष 2020 व 2023 में NDPS Act के दो मामलों में जेल जा चुका है।