
भवाली में समाजसेवी नरेश पांडे द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किए गए गैस सिलेंडर।
भवाली | पवन रावत।
भवाली में समाजसेवी एवं भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के लिए लगातार की जा रही जनसेवा की पहल शुक्रवार को भी जारी रही। इस अवसर पर उन्होंने दो दर्जन से अधिक महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए। गैस प्राप्त करने के बाद लाभार्थी महिलाओं ने श्री पांडे का आभार व्यक्त किया। बताया गया कि नरेश पांडे कोविड-19 महामारी के दौर से ही लगातार ज़रूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने न केवल राशन और दवाइयाँ वितरित की हैं, बल्कि कई ज़रूरतमंद लोगों के इलाज में आर्थिक मदद भी दी है। अब तक हजारों परिवारों को इस सेवा से राहत मिली है।
नरेश पांडे द्वारा चलाई जा रही इस जनसेवा मुहिम में अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उनकी सहायता केवल घरेलू ज़रूरतों तक सीमित नहीं है वे स्कूली बच्चों को ड्रेस, पाठ्य सामग्री और स्कूल फीस भी उपलब्ध कराते हैं, ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
श्री पांडे ने जानकारी दी कि जो भी परिवार राशन, दवाई या घरेलू गैस खरीदने में असमर्थ हैं, वे भवाली स्थित उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं, ताकि उन्हें भी सहायता मिल सके।
स्थानीय जनता के बीच नरेश पांडे की इस पहल को काफी सराहना मिल रही है और यह कार्य क्षेत्र में सेवा और संवेदनशीलता का एक उदाहरण बनता जा रहा है।