
उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत कश्यप वरिष्ठ नेता शकुंतला रावत योगेश पैपने पंडित बी एल जगूड़ी ने कारगी कूड़ा डंपिंग जोन प्लांट को हटाए जाने के लिए 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की किरन ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल इस डंपिंग जोन और प्लांट का घोर विरोध करता है और इसको जनहित के लिए तत्काल हटाए जाने की मांग करता है कूड़ा से जिस कारण बिंदल नदी में कूड़े का अंबार लग गया है देहरादून के केंद्र में स्थित होने के कारण इस कूड़े के दुष्प्रभाव से संपूर्ण देहरादून में बीमारियां फैल रही हैं आसपास के लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है इस कूड़ा डंपिंग जोन और प्लांट से असहनीय बदबू और वायु प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है कचरे से निकलने वाली गंदगी बिंदल नदी में बह रही है इस कारण डेंगू ,मलेरिया ,चिकनगुनिया जैसी बीमारियां बढ़ गई है किसी भी नदी के किनारे कूड़े का इतना बड़ा अंबर लगाना अपने आप में अपराध है कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की नाम से यहां डंपिंग जोन बना दिया गया है इस प्रकार शहर के बीचो-बीच की जगह चयनित की इस कूड़े घर से जल प्रदूषण ,वायु प्रदूषण ,सड़क सुरक्षा यातायात जोखिम ,गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न की हैं
किरन रावत कश्यप ने सरकार से मांग रखते हुए कहा कि इस डंपिंग जोन से देहरादून में संक्रामक रोग फैलने की प्रबल संभावना है यदि देहरादून में संक्रामक रोग फैला तो यह सरकार की जिम्मेदारी होगी इस प्लांट को तत्काल हटाया जाना अति आवश्यक हो गया है उत्तराखंड क्रांति दल जनता के संघर्षों का साथी रहा है इस कूड़े की समस्या स्थानीय लोग त्राहिमाम _ त्राहिमाम कर रहे हैं उक्रांद का नैतिक कर्तव्य है कि हम जनता के संघर्ष में भागीदारी बने स्थानीय लोग चाहते हैं कि घरों से कूड़ा उठाने के बाद सीधे शीशम बाड़ा ले जाया जाए कारगी लाकर ना छोड़ा जाए सरकार को चाहिए कि वह देहरादून के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें और डंपिंग जोन को तत्काल हटाया जाए उक्रांद इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा l इस अवसर पर दल के वरिष्ठ नेता देवचंद उत्तराखंडी, राजेंद्र बिष्ट, राजेश्वरी रावत ,शकुंतला रावत, बिहारी लाल जगूड़ी ,सरदार महेंद्र सिंह, एडवोकेट श्याम लता वर्मा, शुभम चौहान, अनूप बिष्ट ,गजेंद्र नेगी ,मनीष रावत, राकेश ध्यान ,वीरेंद्र बिष्ट ,भावना पांडे सहित् सैकड़ो स्थानीय जनता उपस्थित रही l