
39 दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रही अनुष्का ने तोड़ा दम
23 अप्रैल को सेलाकुई निगम रोड पर तेज गति से आ रही अल्टो कार ने राजकीय इंटर कॉलेज के 10 छात्र-छात्राओं को रौंद डाला घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से अनुष्का भी एक थी।
माता-पिता की लाडली अनुष्का हाई स्कूल के पेपर देकर घर पर थी अपनी बहन सौम्या कक्षा 6 को लेने के लिए स्कूल गई थी छोटी बहन सौम्या को लेकर स्कूल से आ रही थी तभी काल बनकर आ रही कार ने बच्चों के साथ अनुष्का को भी रौंद डाला घायलों में अनुष्का की बहन सौम्या भी थी जिसे तीन दिन बाद छुट्टी दे दी गई है लेकिन अनुष्का सीरियस होने के कारण अस्पताल में रही जहां उसका इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था लेकिन 39 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ रही अनुष्का नहीं बच पाई और जिंदगी हार गई प्यारी अनुष्का चली गई
अब सवाल ये उठना है कि क्या अनुष्का के हत्यारे को सजा मिलेगी क्या संगठन ,समाज, कानून अनुष्का के हत्यारे को सजा दिलाएंगे