✍️सुभाष पिमोली थराली।
रिवर ड्रेजिंग की आड़ में बड़ी बड़ी एलएनटी मशीनों से पिडंर नदी को खोदने और उससे नदी के बहाव की दिशा बदलने को लेकर भेंटा और सिमलसैंण के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन माह पूर्व पिडंर नदी में रिवर ड्रेजिंग का टेंडर हुआ था उसके अनुसार नदी में जमी सिल्ट का उठान होना था जिसके लिए जेसीबी मशीन की अनुमति थी। लेकिन खनन ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीनों की जगह बड़ी बड़ी एलएनटी मशीनों से बहती नदी के पानी में खुदाई कर जमे पत्थर और बजरी निकाल रहे हैं। नदी का पानी बढ़ने से मार्क एरिया भी डूब गये हैं लिहाजा ठेकेदार अब मार्क एरिया से हटकर भी इधर-उधर नदी के अंदर जाकर खनन कार्य कर रहे हैं जिससे नदी का प्रवाह आवासीय क्षेत्र की तरफ हो रहा है। साथ ही बरसात में इससे भेंटा और सिमलसैंण गांव को भी खतरा होने की संभावना है। ग्रामीण महावीर सिंह, गिरीश चंद्र, रमेश चंद्र, राकेश चंद्र आदि का कहना है कि जब पहले ही ठेकेदार खनन सामग्री उठा चुके हैं तो अब नदी के बीच में जाकर नदी खोदकर उसका प्रवाह परिवर्तित कर रहे हैं जिससे बरसात में भू-कटाव के साथ ही गांव को खतरा हो सकता है। उन्होंनें कहा कि प्रशासन और खनन अधिकारी को इस मामले की जांच करनी चाहिए। वहीं खनन अधिकारी अंकित चंद का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच में यदि आवंटित क्षेत्र से अतिरिक्त खनन करते हुये पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी।