✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
नरेंद्रनगर के कुमार खेड़ा- रानी पोखरी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान नरेंद्रनगर के आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है,
जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट के निर्देश पर नरेंद्रनगर के आबकारी निरीक्षक समर वीर सिंह बिष्ट अपने स्टाफ सहित कुमार खेड़ा-रानी पोखरी रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।
अन्य वाहनों की तरह वाहन चेकिंग टीम ने एक सफेद रंग की कार संख्या यूके 07 एफके 4290 को रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने शक होने पर वाहन का पीछा करते हुए दो अभियुक्तों को 58 बोतल रॉयल स्टैग शराब सहित धर दबोचा। ताज्जुब की बात तो यह भी है कि पकड़ी गई रॉयल स्टेट शराब की बोतलों पर फॉर सेल डिफेंस ओनली उत्तराखंड अंकित है।
पकड़ी गई शराब का बाजार मूल्य 46,980 (छियालीस हजार नौ सौ अस्सी) रुपए बताई जा रही है।
आबकारी निरीक्षक नरेंद्रनगर समर वीर सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र ओमी सिंह निवासी बद्रीश कॉलोनी मियां वाला देहरादून तथा उमेश कुमार पुत्र बसंत लाल निवासी ऊखीमठ को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है तथा शराब को कब्जे में लेकर, वाहन को सीज़ कर दिया गया है
आबकारी निरीक्षक में बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60 (1)/72 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से नशे का कारोबार में संलिप्त लोगों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं, आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से नगर व नगर के आसपास के गांवों में विभाग की प्रशंसा की जा रही है।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक समर वीर सिंह बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक देवानंद वेडवाल, आशीष नेगी, आनंद गुनसोला व श्रवण कुमार शामिल थे।