उत्तरकाशी पुलिस को मिली सफलता, 13 वर्षीय आकाश को किया मात्र 4 दिनों में किया सकुशल बरामद।
मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर डुंडा प्रखंड के फेडी गांव निवासी भगवान सिंह नेगी का 13 वर्षीय बेटा आकाश नेगी दिनांक 05.05.2025 को लगभग सुबह 06.00 बजे घर से स्कूल के लिए गया था लेकिन जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करते हुए इसकी सूचना मोबाइल फोन से थाना धरासू को दी। सूचना मिलते ही धरासू पुलिस के द्वारा तत्काल सर्च टीम गठित कर चिन्यालीसौड़, चम्बा व ऋषिकेश तथा देहरादून, में खोजबीन शुरू की। लेकिन कोई सुराग नहीं हाथ नहीं लगी। लेकिन जब ऋषिकेश नटराज चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि उक्त बालक परिवहन निगम की बस में दिल्ली के लिए चढ़ते हुए दिखाई दिया तो पुलिस चौकी गेंवला की सर्च टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज सुबह दिल्ली रवाना हुए और उक्त बालक आकाश नेगी को दिल्ली से सकुशल बरामद किया।
आकाश के सकुशल बरामद होने की सूचना पर क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है। और थाना धरासू की गेंवला पुलिस टीम को बालक की सकुशल बरामदगी करने पर बधाई प्रेषित करते हुए सर्च टीम में नवीन विजल्वाण, चौकी प्रभारी गेंवला व सुरेश पंवार का विशेष शुक्रिया अदा किया।