
कैंची धाम में भारी भीड़ और जाम, टैक्सी चालकों की मनमानी से श्रद्धालु परेशान
पवन रावत संवाददाता नैनीताल
नैनीताल(भवाली)- जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से जूझ रहा है। वीकेंड और छुट्टियों के चलते यहां रोज़ाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे भवाली, भीमताल और हल्द्वानी रूट पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है।
जाम के कारण हल्द्वानी से कैंची धाम तक का सामान्य 1 घंटे का सफर अब 2 से 3 घंटे में पूरा हो रहा है। कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग दोनों ही परेशान हैं।
इस बीच टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें भी सामने आई हैं। यात्रियों के अनुसार हल्द्वानी से भवाली और भीमताल तक का किराया उनसे 400 से 500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।
प्रशासन की ओर से तय किराया भवाली से कैंची धाम तक 50 रुपये, और भीमताल से 100 रुपये निर्धारित है। लेकिन इन दरों का पालन नहीं हो रहा।
कांग्रेस नेता भुवन तिवारी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा है कि अधिक किराया वसूलने की शिकायत जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से की जाएगी।
भीड़ को देखते हुए शटल सेवा भी शुरू की गई है, लेकिन वह व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है। स्थानीय लोग भी परेशान हैं, क्योंकि ट्रैफिक जाम के कारण उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है, फिर भी हालात काबू में नहीं हैं।
कुल मिलाकर, कैंची धाम की ओर श्रद्धा की डगर इस समय जाम और अव्यवस्था से जूझ रही है। ज़रूरत है सख्त प्रशासनिक निगरानी और सुदृढ़ ट्रैफिक प्रबंधन की, ताकि श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।