
10 अप्रैल तक नारायणबगड़ -परखाल मोटर पुल का मरम्मत का कार्य पूर्ण हो:- पंकज भट्ट, चार्ज संभालते एक्शन में उप जिला अधिकारी।
सुभाष पिमोली थराली।
नारायणबगड़ -परखाल मोटर मार्ग पर मोटर पुल के निर्माणाधीन कार्यों की जाँच को पहुंचे उप जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने विभागिय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए 10 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।
गैरतलब है कि नारायबगड से उत्तरी कडाकोट पट्टी के दर्जनों गॉवों को जोड़ने वाले नारायणबगड़ -परखाल मोटर पुल का निर्माण कार्य 01 जनवरी 2025 से आरम्भ हुआ था,जिसको 31 मार्च तक पूरा होना था । तब से उत्तरी कडाकोट क्षेत्र के ग्रामीण नारायण बगड़ के एक छोर से दूसरे छोर पैदल आवागमन कर किसी तरह अपने गंतब्य तक पहुंच रहे थे। लेकिन निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण ना होने की स्थिती को देखते हुए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा था, गौरतलब है कि
नारायणबगड़-परखाल मोटर मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का मरम्मत कार्य तय समय पर पूरा न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए व्यापार मंडल नारायणबगड़ ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग की थी । व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द पुल का कार्य पूरा नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा।
नारायणबगड़ से कड़ाकोट पट्टी को जोड़ने वाले इस पुल के मरम्मत कार्य तय समय पर पूरा ना होने के कारण पूर्व मे ब्लॉक सभागार में उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई थी, जिसमें समय पर कार्य पूरा करने का वादा किया गया था। लेकिन अब तक कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे उत्तरी कड़ाकोट क्षेत्र के ग्रामीणों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष जयबीर कंडारी ने बताया कि पुल पर अभी तक बैरिंग नहीं लगाई गई है, जर्जर बेस प्लेटें नहीं हटाई गई हैं और न ही डामरीकरण हुआ है। ऐसे में पुल का कार्य तय समय पर पूरा होना असंभव लगता है और इसे पूरा होने में अभी समय लग सकता है। इससे क्षेत्र में बारात, आपातकालीन सेवाओं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा आ रही है। खासकर गैस और खाद्यान्न की आपूर्ति में दिक्कतें हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि शीघ्र पुल का कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। वही सोमबार मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए नवनियुक्त उपजिलाधिकारी थराली मनोज भट्ट द्वारा चार्ज लेने के तुरंत बाद तहसीलदार नारायण बगड़ दिगम्बर सिंह नेगी, सहायक आभियन्ता व कनिष्ठ आभियन्ता लोक निर्माण विभाग और उप राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे जहाँ उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 10 अप्रेल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।