✍️ मनमोहन भट्ट, बडकोट/उत्तरकाशी।
जिसका कोई आकार नहीं होता उसको खोज कर जो लाता वहीं पत्रकार” उक्त बात पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी की डायट बड़कोट में आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने पत्रकारों को इस आयोजन की बधाई देते हुए जन सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करने का आह्वान कर
समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया है। 
इस दौरान सीमांत जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती मंजरी देवी विश्वविद्यालय हिटाणु धनारी उत्तरकाशी के कुलाधिपति डॉ हरिशंकर नौटियाल, नदी बचाओ एवं पर्यावरणविद् सुरेश भाई, नौगांव तुनाल्का में दिव्यांग जानों के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले दंपत्ति विजय जोशी और विरेंद्र जोशी, नौगांव के पालूका गांव के बागवान कलम सिंह राणा, प्रगतिशील किसान, रेड राईस लैडी नाम से मशहूर श्रीमती स्वतंत्री बंधानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी के सम्मान से नवाजे गए हैं।
इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी की ओर से मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि
रामप्रसाद बहुगुणा, थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के प्रतिनिधि एस आई दिगम्बर रावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गंभीर पाल सिंह परमार ने किया है।
समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार, विजय सिंह, पूर्व प्रधान पौंटी विनोद समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं।
इस मौके पर प्रेस क्लब उत्तरकाशी शंकर दत्त घिल्डियाल, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेक सिंह सजवाण, प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल, गंभीर सिंह परमार, कुंवर साहब सिंह कलूडा,
जिला पत्रकार संघ के महासचिव सूर्य प्रकाश, महासचिव प्रेस क्लब उत्तरकाशी दिगवीर सिंह बिष्ट,सुभाष बडोनी, रवि रावत, मनमोहन भट्ट, कीर्ति निधि सजवाण, सुमित कुमार, डॉ विजेंद्र पोखरियाल, राजेन्द्र थपलियाल, कैलाश रावत, गोपाल सिंह, रोहित बिजल्वाण, दीपेन्द्र कलूडा, प्रताप सिंह, शैलेन्द्र भंडारी, गणेश जोशी
समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रमोला ने किया ।




