✍️ उत्तम सिंह ऋषिकेश।
देवभूमि में पुलिस को ‘मित्र पुलिस’ के नाम से जाना जाता है, लेकिन जब यही वर्दीधारी कर्तव्य की सीमा लांघते दिखाई दें तो आमजन न्याय की उम्मीद किससे करे? ऐसा ही एक मामला रायवाला थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस सिपाही एक व्यक्ति के बाल खींचकर उसे अपमानित करता दिख रहा है। वीडियो में सिपाही द्वारा पास में मौजूद एक महिला से भी अभद्र व्यवहार की बात सामने आई है। यह पूरा विवाद नेपाली फार्म क्षेत्र का बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और वे पुलिस प्रशासन से सिपाही पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




