
धुमाकोट थाना क्षेत्र में नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षकों पर हुआ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
पौड़ी जिले धुमाकोट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में तैनात दो शिक्षकों के खिलाफ एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह ने बताया कि धुमाकोट थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। दोनों शिक्षकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस पंजीकृत किया गया है।
दो शिक्षकों ने की 11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर दी फेल करवाने की धमकी।
पौड़ी-28 जनवरी
पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक से गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां दो शिक्षकों ने 11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी शिक्षकों ने बच्ची को फेल करने की धमकी दी। किशोरी के पिता ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है।
11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़⤵️
मामले को लेकर किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 11वीं की छात्रा है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ दिनों से स्कूल न जाने की इच्छा जता रही थी। इसके साथ ही गुमशुम रहने लगी थी। बच्ची को विश्वास में लेकर जब उन्होंने कारण पूछा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची ने बताया कि स्कूल में पढ़ाने वाले पीटीए अध्यापक विनोद सोनी और फिजिक्स के शिक्षक विजय कुमार ने उसके साथ अश्लील हरकत की है।
विरोध करने पर दोनों शिक्षकों ने दी फेल करवाने की धमकी⤵️
किशोरी ने बताया 31 दिसम्बर 2024 को भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में शिक्षक विजय कुमार ने उसे रोका। इस दौरान सभी बच्चे प्रयोगशाला से बाहर जा चुके थे। आरोप है कि शिक्षक ने किशोरी के साथ अशलील हरकतें करने का प्रयास किया।बच्ची वहां से भागने लगी तो शिक्षक ने बच्ची को पकड़ने का प्रयास किया। असफल होने पर विजय कुमार ने किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे फेल कर देगा।
छात्रा ने ये भी बताया कि इससे पहले पी.टी.ए. अध्यापक विनोद सोनी ने 28 दिसम्बर 2024 को हाफ टाइम में उसके साथ अश्लील हरकत की। शिक्षक ने कहा कि ‘तू मुझे बहुत अच्छी लगती है क्यों ना मैं तुझे भगाकर ले जाऊं?’ किशोरी के विरोध करने पर विनोद सोनी ने भी उसे फेल करवाने की धमकी दी। जिसके बाद किशोरी परेशान होकर अपने अभिभावकों से स्कूल ने जाने की जिद्द करने लगी।
पुलिस ने किया केस दर्ज⤵️
बच्ची के असामान्य लगने पर परिजनों ने बच्ची को विश्वास में लेकर उससे कारण पूछा बच्ची ने आपबीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले मानो जमीन खिसक गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।