ब्रेकिंग न्यूज़: ✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
नैनीताल। मंगलवार शाम मल्लीताल क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चीना बाबा मंदिर के निकट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की तेज़ लपटें और धुआँ उठता देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत फायर सर्विस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
स्कूल परिसर के आसपास तनावपूर्ण माहौल है, जबकि लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। फायर सर्विस की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू करेगी।
नुकसान का आकलन और अन्य विस्तृत जानकारी आग पर नियंत्रण के बाद सामने आएगी।




