थराली में आया 6 तीव्रता का भूकंप दस लोग घायल दो की स्थिति गंभीर तहसील में किया गया मॉकड्रिल
सुभाष पिमोली थराली।
शनिवार को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर थराली क्षेत्र में भूकंप से धरती थर्रा गई। रियक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई। लोग घबरा कर घरों से बाहर भागे। वहीं तहसील परिसर के पीछे चटटान टूटने के साथ मलबा आने से 10 लोग घायल हो गये। जिसमें आठ लोगों को हल्की चोटें आई जिसमें चार का घटना स्थल पर प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं चार घायलों को चिकित्सा राहत शिविर में रखा गया। दो गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी थराली भेजा गया। राहत एवं बचाव कार्य में तहसील प्रशासन के साथ, पुलिस, एसएसबी,आईटीबीपी,डीडीआरएफ,एनडीआरएफ, होमगार्ड, एनसीसी कैडेटस और पीआरडी के जवान मौके पर पहुंचे। सड़क बाधित होने के कारण वन विभाग ने दस पेड़ों को हटाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों का घटना स्थल और चिकित्सा राहत शिविर में पीसीआर और उपचार किया। प्रशासन ने लोगों को जर्जर मकानों से बाहर निकाला और फिलहार सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी। मॉक ड्रिल में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, तहसीलदार अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, कानूनगो अशोक नौटियाल, आईटीबीपी के निरीक्षक रमेश चंद्र देवराड़ी, एसएसबी के उपनिरीक्षक शमशेर सिंह,गौरव नगरकोटी,लोनिवि, पशु पालन, खादय, शिक्षा, सिंचाई, युवा कल्याण सहित सभी विभागों के कर्मचारी मॉकड्रिल में मौजूद थे।




