✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी अंकुश तथा नाबालिगो द्वारा मोटरसाइकिल/वाहन चलाने पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, भावना कैन्थोला द्वारा आज 9 अक्टूबर 2025 को अलग-अगल पुलिस टीम बनाकर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में स्कूलों के आसपास, मनेरा बाईपास व बाजार क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नाबालिक वाहन चालकों व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 4 नाबालिगों को वाहन चलाते हुये पकडे जाने पर नियमानुसार वाहन सीज की कार्यवाही अमल में लायी गयी तथा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 3 अन्य लोगों के विरुद्ध MV Act में चालान की कार्यवाही की गयी। 
वहीं उत्तरकाशी पुलिस सभी अभिभावकों से अपील करती है कि अपने पाल्यों(18 वर्ष से कम उम्र के) को वाहन न दें। नाबालिग को वाहन देना सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक है। यह न केवल नाबालिग की जान को खतरे में डालता है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जोखिम पैदा करता है। नाबालिगों को वाहन चलाने का अनुभव और समझ नहीं होती, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। सड़क सुरक्षा हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी है, सभी को इसके लिए मिलकर काम करना चाहिए।




