✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास पूरे कुमाऊँ में देर रात ठंड का प्रतीक खतड़वे के पुतले का दहन किया गया।
प्रसाद के रूप में ककड़ी आदि अग्नि में चढ़ाने के बाद बांटी जाती है।
यहाँ बता दें आज से ठंड का प्रकोप जारी हो गया ।लोगों द्वारा गर्म कपड़ों का सहारा लिया जाता है। आज से अब जबरदस्त ठंड पड़ने लग गई है। साथ ही अब रजाई कम्बल आदि ओढ़ने के लिए निकाली जाती है। कहा जाता है इस पुतले दहन की आग को जो सेकता है उसको ठंड कम लगती है।
यह भी कहा जाता है आज से अनाज आदि बोया जाता व काटा जाता है। इस अवसर पर स्थानीय लोग मौजूद रहे।