✍️ मनमोहन भट्ट, डुंडा/उत्तरकाशी।
्उत्तरकाशी जनपद में रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही उत्साहपूर्वक सेवा पखवाड़ा का आगाज हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लाक में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया। सेवा पखवाड़े के अंर्तगत स्वच्छता अभियान,बहुउद्देश्यीय शिविर औऱ स्वास्थ्य पखवाड़ा जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण,विभिन जांचे,निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। तथा जरूरतमंद लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र,आय एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। जनपद में सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। बुधवार को भटवाड़ी,डुंडा,चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला और मोरी में भी सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधे प्रसारण पूरे जनपद में देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश से स्वस्थ नारी सशक़्त परिवार अभियान सहित अनेक योजनाओं का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व जनपद में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
डुंडा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अपने सम्बोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है। और समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का सतत प्रयास है। विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं,नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से गांव को मॉडल बनाने एवं ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने के लिए काम करने पर जोर दिया। विधायक ने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारे। विधायक ने कृषि,पशुपालन और मत्स्य पालन के माध्यम से भी किसानों औऱ पशुपालकों को अपनी आर्थिकी मजबूत करने पर भी बल दिया। तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
🛑सेवा पखवाड़ा में लाभान्वित लाभार्थियों का विवरण।👇
बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आयुर्वेद ने 120 एवं होम्योपैथिक विभाग ने 107 लोगों को परीक्षण कर जरूरत मंद को आवश्यक औषधि वितरित की। स्वास्थ्य विभाग ने 26 लोगों की हीमोग्लोबिन और टीबी की भी जांच की और निःशुल्क दवाई वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 26 जाति प्रमाण पत्र एवं 24 स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी किए। जलागम 41 लोगों को एवं वन विभाग ने 30,उद्योग विभाग ने 40 और कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा 81 बागवानों एवं किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा सोना देवी निवासी ईड तथा आनंद सिंह निवासी दिखथौल, लुदर लाल निवासी अस्तल, रत्नमणि निवासी ओल्या को छड़ी और कान की मशीन वितरित की गई।
🛑आपदा प्रभावित परिवारों को साढ़े छह-छह हजार के अहेतुक धनराशि के चेक वितरित किए।👇
जिसमें भागेंद्र पाल,बच्ची,निवासी पैणी भवान,मनोहर निवासी गवाणा, संजू प्रकाश,भजना देवी अस्तल, गोपालराम देवली, जमनू दडमाली, आनंदमणी पुजारगांव, रुक्मचंद निवासी गेवला, रोशनलाल,राजकुमार,नरेश लाल निवासी जसपुर भवान, परमानन्द निवासी गेवला भवान, इंद्रा देवी निवासी डांग, अजवीर सिंह निवासी डांग, शंकरमणि,लखमा देवी,रमयंती देवी निवासी मंजगांव शामिल है।
🛑शादी अनुदान के चेक प्राप्त करने वाले लाभार्थी।👇
रामदेई निवासी बौन,महावीर सिंह पटारा, सुनील कुमार निवासी अस्तल को 50-50हजार के चेक पुत्री की शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत दिए गए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रियंका देवी निवासी वीरपुर, परमेश्वरी देवी डुंडा को रू 20-20 हजार के चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार,मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी डुंडा दिनेश जोशी,मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट,हीरालाल शाह,भाजपा नेता हेमराज निजोन,सुरेश भंडारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष डुंडा देशराज बिष्ट,मनोज चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।