✍️सुभाष पिमोली थराली।
विकासखंड थराली के ग्राम पंचायत- मालबज्वाड़ निवासी आइटीबीपी के हवलदार चन्दन सिंह नेगी उम्र -35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बलवीर सिंह नेगी का
लंबी बीमारी के चलते बुधवार को श्रीराम मूर्ति अस्पताल बरेली में देहांत हो गया।
सैनिक के शव को सैन्य वाहन द्वारा घर लाया गया और आज शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट कुलसारी में सैनिक को अन्तिम विदाई दी गई,शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए गौचर और बरेली से आईटीबीपी के जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे।
हवलदार चन्दन सिंह नेगी की एक बेटी मिष्टी नेगी उम्र -9 वर्ष हैं, उनकी पत्नी भावना देवी,दो बड़े भाई सुरेन्द्र सिंह नेगी,जितेन्द्र सिंह नेगी और मां आनन्दी देवी उम्र- 70 वर्ष हैं जिनका रो- रोकर बुरा हाल है , गमगीन माहौल में हवलदार चन्दन सिंह को अंतिम विदाई दी गई।
हवलदार चन्दन सिंह नेगी को श्रद्धांजलि देने विधायक भूपाल राम टम्टा, गंगा सिंह बिष्ट, प्रेम बुटोला, विनोद रावत, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत, रणजीत नेगी,बीरेंद्र बिष्ट,एस आई नवल यादव, ललित रावत, गजेंद्र सिंह रावत, मनोज गुंसाई सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।